मथुरा : कैंटर ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, मजदूर की मौत
मथुरा : कैंटर ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, मजदूर की मौत

मथुरा : कैंटर ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, मजदूर की मौत

मथुरा, 26 जुलाई (हि.स.)। थाना राया क्षेत्र अंतर्गत मथुरा रोड पर ईटे लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से कैंटर ने रविवार टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार मजदूर की मौत हो गई। इस दौरान कैंटर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मथुरा से ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में रविवार तड़के अलीगढ़ की तरफ से आ रहे कैंटर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान ट्राली पर ईटों के ऊपर बैठे 35 वर्षीय मजदूर रज्जो पुत्र सौदान सिंह निवासी सरदार गढ़ थाना राया की ट्रैक्टर से नीचे गिरकर घटनास्थल पर मौत हो गयी। चालक कैंटर छोडकर फरार हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर मृतक के भाई की तहरीर पर रविवार दोपहर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.