massive-fire-breaks-out-at-railway-godown-in-delhi-no-casualties
massive-fire-breaks-out-at-railway-godown-in-delhi-no-casualties

दिल्ली में रेलवे के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को दोपहर में रेलवे के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब 4.25 बजे एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उत्तरी दिल्ली में प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में आग लगने की सूचना दी गई। इसके बाद 14 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, स्थिति अब नियंत्रण में है। शुरू में दमकल विभाग ने 2 दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया, सात और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और फिर सात और गाड़िया को भेजा गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुल 16 मशीनें आग पर काबू पा रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और दमकल विभाग द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के अनुसार, गोदाम से काले धुएं के गुबार के साथ बड़े पैमाने पर आग निकलती देखी जा सकती है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सामान को भारी नुकसान जरूर पहुंचा है। अधिकारी ने कहा, यह रेलवे का गोदाम है, इसलिए आग कुछ केबल सहित वहां मौजूद विभिन्न चीजों में लगी। --आईएएनएस एचके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in