masked-criminals-looted-two-lakhs-from-customer-service-center-in-sonpur
masked-criminals-looted-two-lakhs-from-customer-service-center-in-sonpur

सोनपुर में नकाबपोश अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख लूटा

छपरा, 23 मार्च (हि.स.) ।जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के हरिहर नाथ मंदिर के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से दो बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की शाम को लूट लिया और फरार हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सोनपुर थाने की पुलिस पहुंच गई है और इसकी जांच कर रही है। लुटेरों ने लूट की इस घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दे डाला। बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी सेंटर से दो मोटरसाइकिल पर सवार आधे दर्जन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दो लाख रूपये के लूट की घटना को अंजाम दिया। हथियार देखकर वहां आस-पास मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर देखने लगे। घटना स्थल से हरिहरनाथ पुलिस ओपी महज 20 फीट की दूरी पर है। यूं कहें सड़क के इस पार बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र एवं सड़क के उस पार हरिहर नाथ ओपी है। हरिहर नाथ ओपी मे चार पुलिस पदाधिकारी चार होमगार्ड के जवान एवं पांच बीएमपी के जवान की प्रतिनियुक्ति है। हरिहर नाथ ओपी प्रभारी विभा रानी ने घटना के संबंध में बताया कि घटना लगभग 3:15 बजे के आसपास की है। लोगों के शोर मचाने के बाद जानकारी हो सकी। इसके साथ ही उन्होंने अज्ञात अपराधियों की ओर से फायरिंग की घटना की पुष्टि की। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाला जा रहा है और अज्ञात अपराधियों एवं संदिग्धो की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस एवं दो खाली खोखा बरामद किया गया है। बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के व्यवस्थापक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय में ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर ग्राहक मौजूद थे। लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही अपराधियों ने हथियार निकाल कर तान दिया, जिसके डर से सारे लोग चुप रह गए और अपराधी घटना को अंजाम देकर चलते बने। जबकि उसके पीछे-पीछे कुछ दूरी तक हम लोगों ने भी पीछा किया। पीछा करते देख अपराधियों ने टारगेट कर फायरिंग किया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस चौकी के सामने अपराधी हथियार के बल पर घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए निकल गए। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in