mahipal-the-partner-of-gagster-papala-gurjar-till-march-15-police-remand
mahipal-the-partner-of-gagster-papala-gurjar-till-march-15-police-remand

गैगस्टर पपला गुर्जर का साथी महिपाल 15 फरवरी तक की पुलिस रिमांड

जयपुर/अलवर/,12 फरवरी(हि.स.)। अलवर जिले के बहरोड़ थाना पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के सहयोगी महिपाल को शुक्रवार को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद फिर से अलवर जिले की बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए और 15 फरवरी तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने महिपाल की एक दिन की रिमांड दी थी। जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया ने बताया कि आरोपित महिपाल कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर पपला का बेहद करीबी है। ऐसे में रिमांड के दौरान पुलिस महिपाल से पपला से जुड़े राज उगलवाएगी। इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फरारी के दौरान किस-किस ने पपला की मदद की। पुलिस महिपाल से पपला के पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है। कुख्यात गैंगेस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर भी इस समय अलवर जिल के मुण्डावर थाना पुलिस की रिमांड पर है। ऐसे में हो सकता है कि महिपाल और पपला को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी। अब तक कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के 33 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। महिपाल को 10 जनवरी को पुलिस ने हरियाणा के कसोल इलाके से गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस को एक एके-47 और दो विदेशी पिस्टल भी मिली थी। जबकि 6 सितम्बर 2019 को जब पपला के साथी बहरोड़ थाने पर हमला करके उसे भगा ले गए थे, तब इनके पास हथियारों की संख्या काफी थी। पकड़े गए गैंग के बदमाशों की पूछताछ के आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्दी कुछ और भी हथियार बरामद किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in