maharashtra-court-sends-nitesh-rane-to-14-day-judicial-custody
maharashtra-court-sends-nitesh-rane-to-14-day-judicial-custody

महाराष्ट्र: कोर्ट ने नितेश राणे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र), 4 फरवरी (आईएएनएस)। सिंधुदुर्ग की एक अदालत ने शुक्रवार को भाजपा विधायक नितेश राणे को हत्या के प्रयास में कथित संलिप्तता के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे के बेटे राणे ने बुधवार को अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। आदेश के फौरन बाद राणे के वकीलों ने अदालत में जमानत की अर्जी दी, जिसकी सुनवाई जल्द होने की उम्मीद है। दिसंबर 2018 में शिवसेना कार्यकर्ता संतोष एम. परब पर हुए हमले के मामले में नितेश राणे सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in