luxury-trainer-smuggler-broke-two-blockade-police-fired-and-left-the-puncture-train-in-the-forest
luxury-trainer-smuggler-broke-two-blockade-police-fired-and-left-the-puncture-train-in-the-forest

लग्जरी गाड़ी में सवार तस्कर ने दो नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस ने फायरिंग की तो पंचर गाड़ी जंगल में छोड़ भागा

सिरोही, 23 मई (हि.स.)। सिरोही पुलिस ने लगातार दो दिन कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी हासिल की हैं। रविवार को जिला स्पेशल टीम व अनादरा थाने की पुलिस ने एक लग्जरी कार से 349 किलो 400 ग्राम डोडा-पोस्त, दो जिंदा कारतूस व दो नम्बर प्लेट बरामद की। पकड़े गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत लाखों में हैं। सिरोही पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने बताया कि जिला स्पेशल टीम ने रविवार सुबह अनादरा थाना पुलिस को सूचना दी कि एक सफेद रंग की फॉच्र्युनर गाड़ी मोरस में नाकाबंदी तोडक़र भागी है। जो कृष्णगंज की तरफ आ सकती हैं। इस पर कृष्णगंज व वेलागंरी में नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक लग्जरी गाड़ी तेजी से कृष्णगंज नाकाबंदी की तरफ आती नजर आई। रूकने का इशारा करने पर भी गाड़ी चालक नाकाबंदी तोडक़र वेलागंरी, बालदा की तरफ गाड़ी भगा ले गया। अनादरा थानाप्रभारी पदमपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर ने बालदा जोड में गाड़ी को जंगल में ले जाकर खड़ा कर दिया तथा गाड़ी में छिप गया। जैसे ही पुलिस दल गाड़ी के पास पहुंचा, तस्कर ने पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बचाव में पुलिस दल ने तस्कर की गाड़ी पर दो फायर किए। घबराकर तस्कर गाड़ी को बालदा के जंगल में बने बरसाती पानी के नाले में भगा ले गया। रेत अधिक होने पर पुलिस दल ने करीब एक किलोमीटर तक पैदल ही पीछा किया। आगे गाड़ी पंचर हालत में बालदा जंगल में पड़ी मिली। तस्कर फरार हो चुका था। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 21 प्लास्टिक के कट्टों में 349 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त मिला। तलाशी में गाड़ी में दो जिंदा कारतूस व एक ही नम्बर की दो नम्बर प्लेट भी मिली। मोरस से लेकर बालदा जोड तक करीब 100 किलोमीटर तक पुलिस ने तस्कर का पीछा किया। आखिरकार गाड़ी बरसाती नाले में गाड़ी पंचर हुई तो तस्कर उसे छोडक़र भागा। सुबह करीब सात बजे से तस्कर के पीछे लगी सिरोही पुलिस को दोपहर बाद मादक पदार्थ की इतनी बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी मिली। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in