looted-from-liquor-businessman-at-the-tip-of-pistol-robbing-an-amount-of-nine-lakhs-and-entered-vicious-in-punjab-update
looted-from-liquor-businessman-at-the-tip-of-pistol-robbing-an-amount-of-nine-lakhs-and-entered-vicious-in-punjab-update

पिस्टल की नोक पर शराब कारोबारी से लूट, नौ लाख की राशि लूटकर पंजाब में जा घुसे शातिर (अपडेट)

ऊना, 15 मार्च(हि.स.)। ऊना ज़िला में सोमवार को दिन-डिहाड़े लूट का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। पुलिस थाना ऊना के तहत अंब रोड पर एक शराब कारोबारी से पिस्टल की नोक पर नौ लाख रुपये की लूट हो गई। भागते हुए लुटेरों ने शराब कारोबारी के चालक पर फायरिंग भी की। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी के कार्यालय में सुबह को जब कैश की गिनती हो रही थी तो चार लोग पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार होकर आए और बंदूक दिखाकर नौ लाख रुपये लूटकर ले गये। यह सारी घटना शराब दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस मौके पर जांच कर रही है। कार्यालय के बाहर शराब कारोबारी के चालक ने अचानक भीतर से युवकों को भागते हुए देखा तो वह चोर-चोर का शोर मचाने लगा,जिसपर एक आरोपी युवक उसके पीछे पिस्तौल लेकर भागा व सड़क पर ही चार राऊंड फायर कर दिए। फायर की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी बाहर निकले,इसी बीच चारो आरोपी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। वारदात को सोमवार सुबह आठ बज कर 17 मिनट पर अंजाम दिया गया। पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। शराब कारोबारी राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सोमवार सुबह जब उनके अकाउंटेंट कार्यालय में बैठकर पैसे गिन रहे थे, उसी वक्त बलेनो कार में सवार चार युवक पिस्तौल से लैस होकर उनके कार्यालय में घुसे। जिसमें से हथियारों से लैस दो लोगों ने कर्मचारियों से पिस्तौल की नोक पूरा कैश लूट लिया। सूचना मिलते ही एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के 20 मिनट के भीतर ही ऊना से संतोषगढ़ की तरफ निकल भागे। सूत्रों के अनुसार 20 मिनट में ही आरोपी सैजोवाल बेरियर क्रास कर पंजाब सीमा में घुस गए। चारो आरोपियों ने अपने चेहरे ढक रखे थे तथा इनमें से दो हरियाणवी भाषा में बात कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in