lookout-circular-issued-against-md-of-private-firm-in-one-billion-fraud-case
lookout-circular-issued-against-md-of-private-firm-in-one-billion-fraud-case

एक अरब धोखाधड़ी मामले में निजी फर्म के एमडी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

भुवनेश्वर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा पुलिस के आग्रह पर आप्रवासन ब्यूरो ने 100 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी मामले में संबंध फिनसर्व प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक किंडो के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अनुरोध पर, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (बीओआई) ने किंडो के खिलाफ लुक आउट सकरुलर जारी किया है। ओडिशा पुलिस ने 30 जनवरी को इस मामले में एक अन्य आरोपी और दीपक की पत्नी अमृता किंडो को गिरफ्तार किया था । उसे देश से बाहर भागने से रोकने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सतर्क करने के लिए हवाई अड्डों / बंदरगाहों आदि पर आव्रजन जांच चौकियों को सतर्क करने के लिए लुक आउट सकरुलर जारी किया गया। संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दर्ज पांच करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी के मामले की जांच करते हुए ईओडब्ल्यू ने पाया कि इस फर्म ने विभिन्न वित्त संस्थानों से 100 करोड़ रुपये से अधिक एकत्र किए और उसका दुरुपयोग किया। शिकायत के अनुसार, आरोपी दीपक ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से धोखाधड़ी से पांच करोड़ रुपये का ऋण लिया और राशि वापस किए बिना उसका दुरुपयोग किया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कंपनी संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड ने 2015-2020 की अवधि के दौरान इसी तरह डीसीबी बैंक, सिडबी जैसे विभिन्न निवेशकों / ऋणदाताओं से 100 करोड़ रुपये से अधिक का धन जुटाया था। कंपनी ने अपनी सहयोगी कंपनियों को यह राशि अन्य मदों में देकर उसका दुरुपयोग किया। पुलिस ने यह भी कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। जानकारी मोबाइल नंबर 9437444870 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम/विवरण गुप्त रखा जाएगा। -आईएएनएस जेके

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in