lokayukta-files-a-case-against-former-jda-vice-president-in-land-scam
lokayukta-files-a-case-against-former-jda-vice-president-in-land-scam

लोकायुक्त ने पूर्व जेडीए उपाध्यक्ष के खिलाफ भूमि घोटाले में मामला दर्ज किया

जबलपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष कदीर सोनी ने अधिकारियों के साथ सांठगांठ करते हुए करोड़ों रुपये की शासकीय संपत्ति बेच डाली। मामले में लोकायुक्त ने शुक्रवार को कदीर सोनी व उनके भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कदीर सोनी ने गृह निर्माण सहकारी समिति के नाम से विजयनगर अंहिसा चौक के पास जमीन आवंटित कराई, इस जमीन के आसपास की सीलिंग की जमीन पर भी कब्जा करते हुए अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन डायवर्सन कराते हुए बेच दिया, जिसमें कदीर सोनी के भाई सईद सोनी, तत्कालीन अधिकारी भी शामिल रहे, मामले की शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा जांच की तो यह मामला सामने आया, जिसपर कदीर सोनी व उनके भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है कि फर्जीवाड़े की जांच में जो भी अधिकारियों के नाम सामने आएगें, उन पर भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा साथ ही मामले में जल्द और भी नामों का खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in