पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की लग्जरी वाहन को कोतवाली पुलिस ने जब्त किया

kotwali-police-confiscated-the-luxury-vehicle-of-former-district-panchayat-president
kotwali-police-confiscated-the-luxury-vehicle-of-former-district-panchayat-president

देवरिया, 19 जून (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव की लग्जरी गाड़ी को पुलिस ने शनिवार को स्टेडियम रोड से जब्त कर लिया। उनकी एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इससे पहले उनकी 16 करोड़ रुपए की संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है। उल्लेखनी है कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के राजल अमेठी गांव के रहने वाले दीपक मणि की करोड़ों की भूमि का बैनाम कराने के लिए अपहरण करने का आरोप है। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को गिरफ्तार कराने के बाद जेल भेज दिया। शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन आदेश पर पुलिस ने सदर कोतवाली के रजला व अमेठी गांव निवासी भू माफिया रामप्रवेश यादव दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के तहत धारा 14(1) के अनुपालन में सदर क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी और वरिष्ठ उप निरीक्षक विपिन मलिक ने फार्रचुनर यूपी.52.एजे.9099 को सुबह स्टेडियम रोड के पास से जब्त कर कस्टोडियन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दे दिया। निवर्तमन जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ सितम्बर 2020 में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाइ की गई थी। पुलिस के अनुसार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की अवैध रूप से अर्जित की गई। चल-अचल संपत्ति करीब 16 करोड़ रूपए की अभी तक कुर्क किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in