kondagaon-non-standard-soft-drink-seized-in-raid-operation-lab-sent-for-investigation
kondagaon-non-standard-soft-drink-seized-in-raid-operation-lab-sent-for-investigation

कोंडागांव : छापेमारी कार्रवाई में जब्त की गई अमानक साफ्ट ड्रिंक, जाँच हेतु भेजा लैब

कोंडागांव, 26 मार्च (हि.स.)। जिले के केशकाल में अमानक सॉफ्ट ड्रिंक बनाने की शिकायत मिलने पर गुरुवार देर शाम जिला प्रशासन व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने नगर के दो व्यवसायिक संस्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलें, मशीन सहित काफी मात्रा में अन्य सामग्रियां बरामद की। जांच टीम ने सॉफ्ट ड्रिंक की जाँच रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य पूर्णतः बन्द रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि केशकाल में पिछले कुछ समय से दो जगहों पर विभिन्न कम्पनियों के नाम के समान नाम रख कर गुणवत्ताहीन सॉफ्ट ड्रिंक बनाने व गांव-गांव में सप्लाई कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की शिकायत मिल रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेशानुसार एसडीएम दीनदयाल मंडावी के नेतृत्व में व्यवसायी आवेश मेमन के घर में छापेमार कार्रवाई की है। आवेश मेमन द्वारा घर के पीछे मशीन लगाकर सुनियोजित तरीके से सॉफ्टड्रिंक का निर्माण किया जा रहा था। उक्त स्थल से बड़ी मात्रा में लोकल नामों की सॉफ्टड्रिंक की खेप बरामद हुई है जिसे गांव-गांव भेज कर खपाने के लिए पैक कर के रखा गया था। आश्चर्य की बात यह है कि इन बोतलों में न तो उत्पादन का दिनांक अंकित किया गया है न ही समाप्ति समय। और सबसे गौर करने वाली बात यह है कि नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता की वजह से इसे अधिकांशतः ग्रामीण अंचलों में खपाया जा रहा था। इसके पश्चात प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम केशकाल के मेन रोड स्थित अमीन मेमन नामक व्यवसायी के घर पहुंची जहां पर देखा गया कि उसके घर में सॉफ्ट ड्रिंक व पेप्सी निर्माण की मशीनें जरूर मौजूद थी, लेकिन किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं चल रहा था। मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि दोनों ही जगहों पर सॉफ्ट ड्रिंक निर्माण हेतु उपयोग की जा रही सामग्रियों का सैम्पल लेकर जांच हेतु लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने तक किसी प्रकार के निर्माण कार्य पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। मामले में केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि लगातार शिकायतें मिलने के आधार पर हम मौके पर पहुंचे और 24 पेटी कोल्ड्रिंक बरामद कर सैम्पल लैब टेस्ट के लिए भेज दिया गया हैं। रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in