kondagaon-cheating-in-the-name-of-employment-one-accused-arrested
kondagaon-cheating-in-the-name-of-employment-one-accused-arrested

नौकरी लगाने के बहाने करता था ठगी, कोंडागांव में आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव , 29 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। नौकरी लगाने के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपित को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लेने की जानकारी सोमवार को रात में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी अर्चना धुरंधर ने जानकारी दी है कि प्रार्थी संतु महिलांगे निवासी ग्राम कुसमा पोस्ट बम्हनी, तहसील/जिला कोंडागांव को चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर बिरेन्द्र कुमार बंजारे निवासी नहरपारा कोण्डागांव व मोना उर्फ बसंती सरकार निवासी वैशाली नगर दुर्ग ने 29 जून 2018 को प्रार्थी से कुल 60 हजार रूपये लिया।

जिसके बाद ना ही नौकरी लगवाया और न ही पैसा वापस कर रहे हैं। शिकायत की जांच पर पता चला कि बिरेन्द्र बंजारे व मोना उर्फ बसंती सरकार के द्वारा प्रार्थी संतु महिलांगे को नगरनार स्टील प्लांट में चपरासी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे रूपया पैसा लेकर धोखाधड़ी किया गया है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान फरार आरोपितों में से एक बिरेन्द्र बंजारे को विधिवत् गिरफ्तार कर सोमवार 28 जून को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । हिन्दुस्थान समाचार /राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in