आपसी झगडे में साथी मजदूर की लोहे के पाइप से सिर पर वार कर की हत्या
जयपुर,10 जनवरी(हि.स.)। विश्वकर्मा इलाके में आपसी झगड़े के बाद एक मजदूर ने अपने साथी मजदूर की लोहे के पाइप से सिर पर वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में में रखवाया है और आरोपी की तलाश शुरू की है। थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि घटना 9 जनवरी की रात को अखैपुरा स्थित नारायण सिंह सोलंकी की लोहा पाइप फैक्ट्री की है, जहां पर काम करने वाले बृजराज और संजय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान संजय ने बृजराज को गाली दी, जिससे आगबबूला बृजराज ने पास में पड़ा लोहे का पाइप संजय के सिर में दे मारा। संजय को लहुलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हत्या के बाद आरोपित बृजराज मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in