karthik39s-body-will-reach-delhi-from-canada-today
karthik39s-body-will-reach-delhi-from-canada-today

कनाडा से आज दिल्ली पहुंचेगा कार्तिक का शव

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। गाजियाबाद के एमबीए छात्र कार्तिक वासुदेव की कनाडा के टोरंटो में हत्या कर दी गई थी। आज उनका शव भारत पहुंचेगा और परिजन एयरपोर्ट से सीधे शव को श्मशान घाट लेकर जाएंगे ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर शव पहुंचेगा और सभी कानूनी प्रिक्रिया को पूरा करने के बाद इसे बाद में हिंडन घाट लेकर जाया जाएगा। हालंकि शव को घर लेकर जाना है या नहीं इसपर विचार नहीं किया गया है क्योंकि शव को पहले ही 10 दिन हो चुके है। परिवार गाजियाबाद राजेंद्र नगर स्थित केशव कुंज अपार्टमेंट के निवासी हैं। वहीं छात्र की हत्या के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के निर्देश पर कार्तिक के परिवार को मामले की कार्रवाई के लिए उच्च स्तर का अधिवक्ता भी मिला है। जल्द परिवार कनाडा जाकर वहां पुलिस कर्मियों से भी मुलाकात करेगा। दरअसल 7 अप्रैल को टोरंटो में एक सिरफिरे ने मेट्रो स्टेशन के बाहर कार्तिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालंकि अभी तक किन कारणों से गोली मारी गई यह पता नहीं चल सका है। --आईएएनएस एमएसके/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in