kaimur-administration-becomes-tough-on-the-mixing-of-drug-business
kaimur-administration-becomes-tough-on-the-mixing-of-drug-business

कैमूर प्रशासन दवा कारोबार में घलमेल पर हुआ सख्त

भभुआ,24 मई(हि.स.)।बिहार में कोरोना काल के दौरान दवाओं की कालाबाजारी की खबरों के बीच कैमूर प्रशासन जिले में दवा कारोबार में घालमेल करने वालों पर सख्त हो गया है। अफसरों की टीम ने जब अवैध दवा कारोबार के खिलाफ छापेमारी का सिलसिला शुरू किया तो बिना लाइसेंस के जीवन रक्षक दवाएं बेचने वाले और लाइसेंस वाले एक्सपायर्ड और प्रतिबंधित दवाएं बिक्री करते पकड़े गए। टीम के सदस्यों ने अब तक भभुआ, रामपुर, मोहनियां व दुर्गावती में छापेमारी की है। इन दुकानों से अफसरों ने एक्सपायरी, प्रतिबंधित, बिना लेवेल वाली दवाइयों को बरामद किया है। दुकानों को भी सील किया है। अफसरों ने 23 मई को भभुआ में तीन बोरी टैबलेट्स,आयरन टैबलेट्स व सिरप के अलावे इंजेक्शन व कफ सिरप के साथ एक जालसाज ड्रग कारोबारी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एडिशनल एसडीएम सुजीत कुमार के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर परवेज अख्तर, औषधि नियंत्रक इंदुशेखर सिंह यादव और सदर थाना पुलिस ने की। गिरफ्तार आरोपी मूल रुप से भभुआ थाना क्षेत्र के नउआंझोटी गांव निवासी जो वर्तमान में भभुआ नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में रहने वाला अरविंद सिंह पिता शिवजी सिंह बताया गया है। अरविंद बिना लाइसेंस के घर से दवा कारोबार कर रहा था।इसके पहले एएसडीएम सुजीत कुमार के नेतृत्व में सहायक औषधी नियंत्रण पदाधिकारी इंद्रदेव यादव, औषधी निरीक्षक मोहमद परवेज, पुलिस इंसपेक्टर धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बेलांव थानाध्यक्ष सुहेल अहमद ने 15 मई को बेलांव की दवा दुकानों पर छापेमारी की। बेलांव की उदय मेडिकल हॉल नामक दुकान से अफसरों ने एक्सोलिन 14 वॉयल एवं पेरीसेट 3 एम्पुल इक्सपायरी तथा एसीड एसपी 400 पीस प्रतिबंधत दवाएं मिली थी, जिसको जब्त कर उसकी सूची तैयार की गई है। दुकान को सील कर दिया गया है। मोहनियां के स्टेशन रोड में एएसडीएम संजीत कुमार व औषधी विभाग की टीम द्वारा स्टेशन रोड स्थित शंभू मेडिकल हॉल की जांच की गई। इस दौरान कई एक्सपायरी और बिना लेवेल की दवाएं मिलीं, जिसे अफसरों की टीम ने जब्त कर लिया। दुकान में रखी गई रेफ्रिजेटर भी बंद पाई गई, जिसमें कई दवाइयां रखी हुई थीं। इस दवा की दुकान को सील कर दिया गया। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर सरक गए। लेकिन, अफसरों का कहना है कि इनपर भी उनकी नजर है। दुर्गावती बाजार में 17 मई को एएसडीएम सजीत कुमार ने मनोज मेडिकल हाल में छापेमारी की। छापेमारी में मेडिकल स्टोर की दवा के स्टाक की जांच की गई। छापेमारी के दौरान बाजार की अधिकांश दुकानें बंद हो गईं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in