jharkhand-man39s-rags-blew-up-due-to-blast-in-tire-filling-machine
jharkhand-man39s-rags-blew-up-due-to-blast-in-tire-filling-machine

झारखंड: टायर में हवा भरनेवाली मशीन में ब्लास्ट से शख्स के चिथड़े उड़े

गिरिडीह, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। गिरिडीह में बुधवार को गाड़ियों के टायर में हवा भरने वाली मशीन में हुए ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि व्यक्ति लगभग 35 फीट हवा में उड़ गया। माना जा रहा है कि यह विस्फोट भीषण गर्मी के चलते हुआ। बताया गया कि बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव में गाड़ियों के पंक्च र बनाने वाले मोहित महतो ने एक टायर में हवा भरने के बाद एयर टैंक को जैसे ही बंद किया, उसमें विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज लगभग आधे किमी दूर तक सुनी गयी। एयर टैंक कई टुकड़ों में बंट गया और मैकेनिक मोहित हवा में ऊंचाई तक उड़ गया। 43 वर्षीय मोहित घाघरा गांव का रहनेवाला था। घटना के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी। थोड़ी देर बाद बगोदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लोग घटना की वजह भीषण गर्मी और उच्च तापमान को मान रहे हैं। बुधवार की दोपहर गिरिडीह का तापमान 42 डिग्री था। --आईएएनएस एसएनसी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in