jatmar-gang-active-again-in-vasai-virar-two-including-women-targeted
jatmar-gang-active-again-in-vasai-virar-two-including-women-targeted

वसई विरार में फिर सक्रिय झपटमार गैंग, महिला सहित दो को बनाया निशाना

मुंबई, 14 फरवरी, (हि. स.)। पालघर जिले के वसई विरार में लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर से झपटमार गैंग सक्रिय हो गया है। आए दिन राह चलते नागरिकों से मोबाइल व ज्वेलरी छीनने की घटनाएं बढ़ने से लोगों में डर का माहौल है। जानकारी के अनुसार तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एंकर पार्क निवासी अमिनेश सुभाष रॉय (21) शुक्रवार रात 11 बजे एव्हर शाइन स्थित ब्रॉडवे थियेटर की ओर जा रहा था। तभी बाइक से आए झपटमार उसके हाथ से 54 हजार रुपये का मोबाइल छीनकर भाग गए। इसी तरह की एक अन्य घटना में विरार पूर्व चन्दनसार रोड़ स्थित घास कोपरी स्थित राज अपार्टमेंट निवासी अराधना मनोज जावलेकर (34) शनिवार सुबह साढ़े छह बजे शनि मंदिर रोड से घर जा रही थी। तभी बाइक सवार लुटेरों ने उसके गले से 36 हजार रुपये का मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि पहले स्नैचिंग की घटनाएं सिर्फ मॉर्निंग वॉक के समय होती थीं। लेकिन आजकल रात के समय में भी यह घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने इन घटनाओं में ईरानीगैंग का हाथ होने की संभावना जताई है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in