jahangirpuri-violence-after-ansar-sheikh-another-haldia-connection-surfaced
jahangirpuri-violence-after-ansar-sheikh-another-haldia-connection-surfaced

जहांगीरपुरी हिंसा: अंसार शेख के बाद एक और हल्दिया कनेक्शन सामने आया

कोलकाता, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पश्चिम बंगाल की औद्योगिक नगरी हल्दिया से सटे महिषादल से अंसार शेख का नाम सामने आने के बाद क्षेत्र से हिंसा से जुड़ा एक और नाम सामने आया है। मामले के मुख्य आरोपियों में से एक अंसार शेख हल्दिया में एक आलीशान घर का मालिक है, जहां उसकी एक परोपकारी (जनहितैषी या समाजसेवी) व्यक्ति की छवि है। अब यह सामने आया है कि मामले के एक अन्य आरोपी शेख असलम का पैतृक निवास अंसार शेख के आवास से कुछ ही किलोमीटर दूर है, जिस पर जहांगीरपुरी में झड़प के दौरान गोली चलाने का आरोप है। पश्चिम बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि असलम का आवास पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल थाना अंतर्गत कंचनपुर गांव में है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पश्चिम बंगाल से संबंध रखने वाले आरोपियों का विवरण हासिल करने के लिए पहले ही सीआईडी से संपर्क किया है। सीआईडी अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस का एक दल भी जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकता है। जैसा कि कंचनपुर के स्थानीय लोगों और असलम के पड़ोसियों द्वारा सीआईडी को सूचित किया गया था, वे सभी उसे एक बढ़ई के रूप में जानते हैं, जो पेशेवर कारणों से पिछले छह महीनों से दिल्ली में है। सीआईडी अधिकारी ने कहा, जहांगीरपुरी हिंसा में असलम का नाम एक आरोपी के रूप में सामने आने की खबर सुनकर कंचनपुर के स्थानीय लोगों ने हैरानी जताई है। उसका कोई पूर्व पुलिस रिकॉर्ड नहीं है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in