isf-worker-killed-in-bombing-accusations-on-trinamool
isf-worker-killed-in-bombing-accusations-on-trinamool

आईएसएफ कार्यकर्ता की बम मारकर हत्या, आरोप तृणमूल पर

कोलकाता, 03 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा लगातार जारी है। सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा इलाके में आईएसएफ कार्यकर्ता की बम मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। मृत आईएसएफ कार्यकर्ता हासानुर जमान (35) ऊला पूर्व पाड़ा का निवासी बताया गया है । सोमवार को हासानुर अपने बड़े भाई के साथ घर से करीब 200 मीटर दूर काम कर रहे थे। उसी बीच जयकारा लगाते हुए तृणमूल के कुछ समर्थक वहां पहुंचे। हालांकि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उनसे विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इस बीच तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर निशाना साधते हुए बम फेंका जिसके कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक परिवार की ओर से स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता अरशद ऊदजामान एवं उनके समर्थकों पर इस हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर देगंगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले में लगे आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in