is-claims-responsibility-for-mosque-attack-in-peshawar
is-claims-responsibility-for-mosque-attack-in-peshawar

पेशावर में मस्जिद हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली

पेशावर, 6 मार्च (आईएएनएस)। खुरासान के इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने शुक्रवार की नमाज के दौरान पाकिस्तान के पेशावर में एक शिया मस्जिद पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें कम से कम 56 लोग मारे गए थे। इस क्षेत्र में सक्रिय खुरासान के आईएस ने दावा किया है कि यह एक अफगान आत्मघाती हमलावर था, जिसने आतंकी हमले को अंजाम दिया था। आईएस ने एक प्रेस नोट में यह दावा किया है। मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान कथित अफगान आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट कर लिया, जिसमें 56 लोगों की मौत के अलावा 194 अन्य घायल हो गए। शिया मस्जिद, जहां विस्फोट हुआ था, पेशावर के कुचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित इमाम बरगाह के रूप में जाना जाता है। खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) के मुख्यमंत्री महमूद खान के विशेष सहायक बैरिस्टर सैफ ने पुष्टि की है कि विस्फोट एक आत्मघाती हमला था। सैफ ने कहा, दो अपराधी मस्जिद में घुसे। फिर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने काले कपड़े पहने एक व्यक्ति को आत्मघाती हमलावर के रूप में पहचाना और कहा कि वह मस्जिद में प्रवेश कर गया है। उसने पहले सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर पुलिस पर पांच से छह गोलियां चलाईं। इसके बाद वह मुख्य हॉल की ओर दौड़े और पल्पिट के सामने खुद को उड़ा लिया। प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा की और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आदेश दिया। --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in