inter-state-taloo-hawk-gang-busted-two-vicious-thugs-arrested
inter-state-taloo-hawk-gang-busted-two-vicious-thugs-arrested

अंतर्राज्यीय टटलू बाज गिरोह का पर्दाफाशः दो शातिर ठग गिरफ्तार

जयपुर,24 जनवरी (हि.स.)। संजय सर्किल थाना पुलिस ने असली सोना दिखाकर सोने के नकली गहने बेचने की फिराक में घूम रहे अंतर्राज्यीय टटलूबाल गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोेपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने असली सोना दिखा कर सोने के नकली गहने बेचने की फिराक में घूम रहे अंतर्राज्यीय टटलूबाल गिरोह के दो बदमाश देवा बागरी (24) निवासी थाई जिला नागौर हाल खानाबदोश सांगानेर और कन्हैया सहरिया (23 )निवासी झांसी मध्यप्रदेश हाल खानाबदोश सांगानेर रेलवे स्टेशन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि यह बडे शहरों और उसके आस-पास के ग्रामीण इलाको में ऑर्टिफिशियल फूल,पत्ती पौधे आदिके सजावटी सामान बेचने के बहाने दिन में फेरी लगाते है और अपने टागरेट की तलाश करते है। लोगों को अपनी बातों में लगाकर विश्वास दिलाते है कि हमारे खुदाई में सोने के आभूषण निकले है। इससे पहले किसी व्यक्ति या एजेंसी को पता चले इन आभूषणों को सस्ते में बेचना चाहते है। आरोपित अपने साथ सोने की चार से पांच असली घुघरी साथ रखते है और लोगों को शुद्धता चैक कराने की कह कर विश्वास में लेते है। सौदा तय होने पर सोने जैसी धातू के नकली आभूषण देकर गायब हो जाते है वहीं जिस मोबाइल का प्रयोग वारदात के समय करते है और ठगी के बाद बंद कर दिया जाता है। इस संबंध में संजय सर्किल थाने में एक पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसे असली सोना दिखा कर सोने के नकली गहने बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को धर-दबोचा। आरोपितो ने दिल्ली राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करना कबूली है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in