inter-gang-gang-of-atm-battery-thief-revealed-four-arrested
inter-gang-gang-of-atm-battery-thief-revealed-four-arrested

एटीएम बैटरी चोर के अंतरजनपदीय गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार

-जिले से लेकर लखनऊ तक रेकी कर देते थे चोरी की घटना को अंजाम बहराइच, 17 अप्रैल (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अंतरजनपदीय बैटरी चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की बैटरी, कट्टा व चरस बरामद हुआ है। यह रेकी कर घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। नगर कोतवाल निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली सड़क किनारे लगे एटीएम मशीन की बैटरी चोरी करने वाला गैंग जिले में सक्रिय है। जो जिले से लेकर राजधानी के पूरब की ओर की शहरों तक के मुख्य मार्गों पर लगे एटीएम मशीन में बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल ने एसपी को बताया। इसके बाद एसपी ने कोतवाल को जल्द ही गैंग के सदस्यों को पकड़नें का निर्देश दिया और सहायता के लिए सर्विलांस व साइबर सेल के टीम को साथ लगाया। नगर कोतवाल ने संदिग्ध कार सवारों को तिकोनीबाग चौराहे पर रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। इस पर टीम ने घेराबंदी करते हुए रोका और तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी से चोरी की 27 बैटरी, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों की पहचान लखनऊ के मोहनलालगंज निवासी अभिषेक द्विवेदी, बाराबंकी के मोहम्मद नियाज व सिराज और सीतापुर निवासी विकास बाल्मीकि के रूप में हुई। कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए चारों चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in