inspector-arrested-for-doing-duty-under-the-influence-of-alcohol-in-bihar
inspector-arrested-for-doing-duty-under-the-influence-of-alcohol-in-bihar

बिहार में शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे दारोगा गिरफ्तार

पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में एक ओर जहां जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री शराबबंदी को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं, वहीं राज्य में शराबबंदी कानून का पालन करवाने वाली पुलिस के अधिकारी ही शराब पीकर ड्यूटी करते पकड़े जा रहे हैं। ऐसा ही मामला खगड़िया जिले में सामने आया है, जहां एक दारोगा (सब इंस्पेक्टर) को नशे की हालत में ड्यूटी करते गिरफ्तार कर लिया गया। खगड़िया के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने आईएएनएस को मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि गोगरी थाना में पदस्थापित दारोगा अरूण कुमार झा नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर गोगरी थाना प्रभारी आरोपी दारोगा को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाने का निर्देश दिया गया। आरोपी दारोगा को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दारोगा के नशे की हालत में ड्यूटी करने की पुष्टि हो गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब को लेकर पूरे जिले में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार में मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर जिले में पिछले एक पखवाड़े के अंदर 35 से अधिक लोगों की मौत शराब पीने से हो गई है। राज्य में पूर्ण शराबबंदी है, जिसमें किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध है। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in