in-hastinapur-addicts-misbehave-with-child-nail-against-protest

हस्तिनापुर में नशेड़ी ने किया बालक से कुकर्म, विरोध पर नाखून से नोंचा

मेरठ, 09 फरवरी (हि. स.)। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी ने 10 साल के बच्चे के साथ कुकर्म किया। बच्चे के विरोध करने पर आरोपित ने उसे नाखूनों से बुरी तरह नोंच डाला। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। हस्तिनापुर कस्बे की एक कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला सुंदर नाम का युवक नशेड़ी है। छह फरवरी को पड़ोसी सुंदर उसके 10 साल के बेटे को बहाने से घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद आरोपित ने जंगल में ले जाकर बालक के साथ कुकर्म किया। बच्चे ने विरोध किया तो आरोपित ने नाखूनों से उसके शरीर को नोंच डाला। घटना के बाद बदहवास बालक जैसे-तैसे जान बचाकर अपने घर पहुंचा और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। मंगलवार को बालक को लेकर परिजन थाने पहुंचे और तहरीर दी। हस्तिनापुर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बालक के साथ दुष्कर्म की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बच्चे के परिजनों ने पहले आरोपित के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी थी। जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in