illegal-liquor-worth-rs-20-lakh-confiscated-going-to-gujarat-by-hiding-under-straw-sacks
illegal-liquor-worth-rs-20-lakh-confiscated-going-to-gujarat-by-hiding-under-straw-sacks

भूसे की बोरियों के नीचे छिपाकर गुजरात जा रही 20 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

अलवर, 08 जून(हि.स.)। बहरोड़ आबकारी थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात कार्रवाई करते हुए हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। ट्रक में करीब 343 हरियाणा मार्का की अवैध शराब भरी हुई थी। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। आबकारी थानाधिकारी सत्यपाल जाखड़ के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी की। ट्रक के आने पर उसकी तलाशी ली गई तो भूसे की बोरियों के नीचे हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस ने चालक फिरोज खान को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह शराब हरियाणा से राजस्थान के कोटा में पहुंचानी थी। उसके बाद वहां से शराब को कोई और गुजरात लेकर जाता लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। जिससे राजस्थान के अन्य जिलों में होने वाली अवैध शराब की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in