आईईडी बरामदगी मामला: एनआईए ने कश्मीर में ली तलाशी

ied-seizure-case-nia-conducts-searches-in-kashmir
ied-seizure-case-nia-conducts-searches-in-kashmir

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू के भटिंडी इलाके से आईईडी की बरामदगी से जुड़े एक मामले में नौ स्थानों पर तलाशी ली। सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एनआईए का सहयोग कर रही है। एनआईए अधिकारी ने कहा, श्रीनगर, कुपवाड़ा, अनंतनाग, पुलवामा, बांदीपोरा, कुलगाम और बारामूला जिले के इलाकों में तलाशी ली गई है। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह मामला जम्मू के भटिंडी इलाके से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी से संबंधित है। जांच के बाद, पांच आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से तीन को 22 दिसंबर, 2021 को चार्जशीट किया गया था। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, छानबीन के दौरान मामले में संदिग्धों के परिसरों से आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in