husband-was-murdered-by-meeting-with-lover-in-bettiah
husband-was-murdered-by-meeting-with-lover-in-bettiah

बेतिया मे प्रेमी से मिलकर कराई थी पति की हत्या

बेतिया, 26 जून (हिस)। बेतिया मुफस्सिल पुलिस ने बरवत में हुई सुखदेव ठाकुर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि सुखदेव ठाकुर की पत्नी ने हीं अपने प्रेमी राजेश महतो के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने आज कहा कि प्रेम प्रसंग व संपत्ति के लालच में सावित्री देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सुखदेव ठाकुर की हत्या कराई थी। राजेश के साथ उसका पिछले दस सालों से प्रेम प्रसंग था । हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता उसकी पत्नी सावित्री ही है। सावित्री देवी व उसके प्रेमी राजेश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोहे के नुकीले सरिया के हत्या करने के बाद राजेश ने सरिया को कोहडा नदी में फेंक दिया था। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि बरवतसेना निवासी राजेश उत्पाद अधिनियम के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। मामला यह है कि विगत 15 मार्च की रात्रि सुखदेव ठाकुर घर से खाना खाने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बेतिया अरेराज रोड के किनारे अपने चाय नाश्ते की दुकान पर सोने चला आया था। वहां पर उसकी लाखो की जमीन हैं । इसी दौरान अपराधियों ने नुकीले हथियार से गोद कर उसकी हत्या कर दी थी। अगले दिन लोगों को हत्या की जानकारी हुई थी। घटना के बाद लोगों ने पुलिस से बताया था कि सुखदेव ठाकुर का पूर्व से किसी की अदावत नहीं है। पुलिस की टीम इस मामले का अनुसंधान वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कर रही थी । मुफासिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि इसी कड़ी में जानकारी मिली कि सुखदेव विकलांग था , इसलिए उसकी पत्नी उससे खुश नहीं थी । वही लाखो की जमीन होते हुए भी पारिवारिक जीवन कष्टदायक था । तब उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई । इससे पति से छुटकारा व लाखो की जमीन की मालकिन बन जाएगी । हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in