hundreds-of-people-staged-a-sit-in-after-a-push-from-the-councilor
hundreds-of-people-staged-a-sit-in-after-a-push-from-the-councilor

पार्षद से धक्का-मुक्की के बाद सैंकड़ों लोग बैटे धरने पर

जयपुर,14 मई(हि.स.)। भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में थाने के बाहर ही गुरुवार देर रात हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि सैंकड़ों की संख्या में लोग थाने के बाहर आकर जमा हो गए और धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस के आलाधिकारियों मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। एसआई के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा गया। सहायक पुलिस आयुक्त अतुल साहू देर रात तक थाने के बाहर बैठे लोगों को समझाते रहे। उसके बाद मामला शांत कराया। सहायक पुलिस आयुक्त अतुल साहू ने बताया कि एसआई रामेश्वर लाल देर रात थाने के अंदर किसी युवक से मारपीट कर रहा था और शराब के नशे में था। इस दौरान इसकी सूचना जब वार्ड नंबर छह से निर्दलीय पार्षद जाहिद निर्बान को लगी तो वे कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचे। थाने पहुंचने पर जब एसआई से बातचीत करनी चाही तो एसआई ने थाने में धक्का मुक्की की और बाद में सभी को बाहर निकाल दिया। इस दौरान विवाद और ज्यादा बढ़ गया। बाद में कई लोग थाने आ पहुंचे और पुलिस प्रशसन के खिलाफ नारेबाजी कर दी। देर रात सहायक पुलिस आयुक्त समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होनें समझााकर मामला शांत कराया। लोगों का कहना थान कि एसआई अक्सर शराब के नशे में रहता है और दोपहर एवं शाम के समय भी बेवजह सड़क चलते लोगों से उलझने की कोशिश करता है। देर रात एसआई को मेडिकल कराने के बाद घर भेज दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in