hundreds-of-houses-submerged-by-floods-in-indonesia
hundreds-of-houses-submerged-by-floods-in-indonesia

इंडोनेशिया में बाढ़ से सैकड़ों घर जलमग्न

जकार्ता, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के गोरोंटालो प्रांत में बाढ़ से सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं, जिससे तीन गांवों के 929 लोग प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी बीएनपीबी के एक अधिकारी अब्दुल मुहरी ने कहा, भारी बारिश के कारण बाढ़ आई, जिससे क्षेत्र में स्थित पगुयुमन नदी उफान पर आ गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपीबी के गोरोन्तालो कार्यालय ने अब तक बाढ़ में किसी के मरने और घायल होने की सूचना नहीं दी है। उन्होंने वहां आपात स्थिति और निकासी प्रक्रिया को संभालने के लिए एक तेज तर्रार टीम भेजी है। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) ने भविष्यवाणी की है कि गोरोन्तालो में बारिश का मौसम इस महीने से इस साल नवंबर तक चलेगा। बीएनपीबी के आंकड़ों से पता चला है कि 2015 और 2020 के बीच, गोरोंटालो प्रांत में 20 बड़ी बाढ़ आई थी, जिसमें चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in