huge-amount-of-liquor-drugs-seized-during-up-elections
huge-amount-of-liquor-drugs-seized-during-up-elections

यूपी चुनाव के दौरान भारी मात्रा में शराब, ड्रग्स किया गया बरामद

लखनऊ, मार्च (आईएएनएस)। जनवरी में राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए अभियान के दौरान लगभग 23.20 लाख लीटर शराब और लगभग 18,000 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था। चुनाव प्रचार के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों ने विभिन्न स्थानों से 103 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि 8 जनवरी को राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने 62.78 करोड़ रुपये मूल्य की 23,19,572 लाख लीटर शराब, 48.61 करोड़ रुपये का 17,967 किलोग्राम मादक पदार्थ, 40.71 करोड़ रुपये मूल्य की 429 किलोग्राम कीमती धातु के अलावा 94.10 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं जब्त की हैं। राज्य प्रशासन ने 2,080 शस्त्र लाइसेंस भी रद्द कर दिए और 2,190 प्राथमिकी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दर्ज की गईं है। शुक्ला ने कहा कि इसके अलावा पुलिस ने 10,277 हथियार, 10,625 कारतूस, 323 विस्फोटक, 336 बम और अवैध हथियार बनाने वाली 186 फैक्ट्रियों को भी जब्त किया है। एजेंसियों ने सार्वजनिक और निजी स्थानों से चुनाव प्रचार सामग्री की 1,40,51,364 वस्तुओं को भी हटाया है। शुक्ला ने कहा कि शराब, हथियार आदि की बरामदगी से जुड़े सभी मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in