he-came-to-krishi-bhavan-to-demand-wages-escaped-moped-demand-victim-gave-tahrir
he-came-to-krishi-bhavan-to-demand-wages-escaped-moped-demand-victim-gave-tahrir

कृषि भवन में आया था मजदूरी करने,बहाने से मोपेड मांग फरार,पीड़ित ने दी तहरीर

वाराणसी, 15 मार्च (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के भैरव तालाब स्थित नए कृषि भवन में मजदूरी के लिए आये एक युवक ने बहाने से माली का दोपहिया वाहन मांगा और उसे लेकर फरार हो गया। एक माह बाद भी जब मजदूर नहीं लौटा तो माली को ठगे जाने का एहसास हुआ। पीड़ित ने सोमवार को आरोपित मजदूर के खिलाफ लिखित तहरीर दी। राजातालाब मेहंदीगंज में चन्दौली जिले के चकिया सिकन्दरपुर निवासी मजदूर जुल्फीकार उर्फ सोनू पुत्र नसरूद्दीन कृषि भवन के निर्माणाधीन परिसर में मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान उसका परिचय संविदा पर कार्यरत माली जयप्रकाश से हो गया। कुछ दिन काम करते-करते मजदूर ने माली से दोस्ती भी कर ली। बीते 12 फरवरी को मजदूर ने आवश्यक सामान घर से ले आने के नाम पर माली का मोपेड वाहन मांग लिया और वहां से फरार हो गया। माली कई दिनों तक मजदूर के आने की राह देखता रहा। माली जब कभी मजदूर को मोपेड वापस करने के लिए फोन करता तो वह बहाना बना कर टाल देता। लगभग माह बाद भी जब वह नहीं लौटा तो माली को ठगे जाने का बोध हुआ। सोमवार को पीड़ित ने राजातालाब पुलिस चौकी आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in