haryana-police-raid-over-black-marketing-of-oxygen-cylinder-remdesive-injection-two-brothers-arrested
haryana-police-raid-over-black-marketing-of-oxygen-cylinder-remdesive-injection-two-brothers-arrested

ऑक्सीजन सिलेण्डर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर हरियाणा पुलिस का छापा, दो संगे भाई गिरफ्तार

मथुरा, 17 मई(हि.स.)। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा पुलिस ने कृष्ण बिहार कॉलोनी में दबिश देकर नामजद दो सगे भाईयों को ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार कर फरीदाबाद ले गई है। हरियाणा के फरीदाबाद साइबर सेल यूनिट ने 14 मई को ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सर्विलांस की मदद से दो सगे भाईयों की लोकेशन मथुरा शहर कोतवाली कृष्ण विहार कॉलोनी के पास मिली। हरियाणा पुलिस ने सोमवार कृष्ण बिहार कॉलोनी में दबिश देते हुए छापा मारकर दो सगे भाई महेश चंद और अखिलेश चंद को गिरफ्तार कर अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह फरीदाबाद से साइबर टीम के राकेश जाखड़ पुलिस टीम के साथ कोतवाली पहुंचे थे। टीम ने शहर कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा के संग छापा मारकर दोनों को हिरासत में लिया है। दोनों को अपने साथ फरीदाबाद ले गई है। उन पर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का आरोप है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in