half-a-dozen-cases-filed-for-violation-of-home-confinement
half-a-dozen-cases-filed-for-violation-of-home-confinement

गृह एकांतवास का उल्लंघन करने पर आधा दर्जन केस दर्ज

जोधपुर, 17 मई (हि.स.)। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई लोग गृह एकांतवास (होम क्वारेंटाइन) चल रहे है। मगर यह लोग अपने घर से बाहर निकल कर महामारी को बढ़ावा देने पर तुले हुए है। कमिश्नरेट में अलग अलग थानों में ऐसे आधा दर्जन मामले सामने आए है। पुलिस की तरफ महामारी अध्यादेश में केस बनाया गया है। महामंदिर थाने के कांस्टेबल रमेश कुमार ने बीजेएस क्षेत्र में होम आईसोलेट दो मरीजों गायडसिंह और तंवरसिंह को चैक किया। तब यह लोग अपने घर पर नहीं मिले। इसी तरह मथानिया थाने के कांस्टेबल श्यामलाल ने रामपुरा भाटियान गांव में गश्त के समय कोरोना पॉजिटिव मरीज रामपाल और थाने के कांस्टेबल उगमाराम ने रामपुरा भाटियान में ही वेदाराम को बाहर घूमते पाया। इसी तरह कांस्टेबल रामोतार ने रामपुरा भाटिया गांव में घेवराराम के खिलाफ केस बनाया गया। मथानिया थाने के कांस्टेबल अर्जुनराम ने संतोडाखुर्द गांव में मोतीराम जाट, कांस्टेबल प्रेमराज ने देवनगर संतोडाखुर्द निवासी भगवानाराम के खिलाफ केस दर्ज किया। इधर नागौरी गेट थाने के एएसआई प्रेमसिंह ने शिप हाउस क्षेत्र में कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे इमरान खां के खिलाफ केस बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in