guna-case-wrath-over-the-name-of-the-third-accused-killed-in-the-encounter
guna-case-wrath-over-the-name-of-the-third-accused-killed-in-the-encounter

गुना कांड: मुठभेड़ में मारे गए तीसरे आरोपी के नाम पर तकरार

गुना/भोपाल 17 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में शिकारियों द्वारा तीन पुलिस जवानों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को मंगलवार की सुबह मुठभेड़ में मार गिराया है। इस आरोपी के नाम को लेकर तकरार छिड़ गई है। राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि गुना के आरोन में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात का एक और आरोपी आज तड़के पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया है। क्रॉसफायर में हमारा एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा है कि फरार चल रहे दो और आरोपियों को फिर चेतावनी दे रहा हूं कि वे सरेंडर करें। मेरा लगातार कहना है कि इस केस में ऐसी कार्रवाई करेंगे जो इतिहास में नजीर बन जाएगी। मुठभेड़ में मारे गए आरोपी का नाम छोटू उर्फ जहीर पिता जलील है। भाजपा के कुछ नेताओं ने छोटू पठान की कांग्रेस नेता के साथ तस्वीर जारी कर हमला बोला। इस पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने छोटू पठान के एक वीडियो सन्देश के साथ ट्वीट कर कहा, बीजेपी नेताओं ने कुछ जल्दबाजी कर दी, जिस छोटू पठान का एनकाउंटर होने और उसके दिग्विजय और जयवर्धन सिंह के साथ के फोटो बीजेपी नेता वायरल कर रहे हैं ट्वीट कर रहे हैं वह छोटू पठान जिंदा है। ज्ञात हो कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को आरोन के जंगल में काले हिरण और मोर का षिकार करने वालों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें तीन पुलिस कर्मी शहीद हुए थे और एक शिकारी मारा गया था। उसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी मुठभेड़ में मार गिराया था, यह दोनों शहजाद और नौशाद भाई थे। अब तीसरा आरोपी मारा गया है। अब भी कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in