guddu-was-murdered-in-protest-against-molesting-sister-in-law-in-the-procession-two-arrested
guddu-was-murdered-in-protest-against-molesting-sister-in-law-in-the-procession-two-arrested

बारात में साली से छेड़खानी के विरोध में हुई थी गुड्डू की हत्या, दो गिरफ्तार

कौशाम्बी, 29 मई (हि.स.)। कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गुड्डू हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इस हत्या से जुड़े दो अभियुक्त अरुण और विवेक को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि गुड्डू की साली से बारात में वे लोग छेड़खानी कर रहे थे, जिसका विरोध गुड्डू ने किया। इसी बात से नाराज होकर उन लोगों ने उसकी हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था। एएसपी समर बहादुर ने बताया कि बीते रविवार की सुबह कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के रुकुनपुर लेहदरी गांव के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान कोतवाली के कमालपुर निवासी गुड्डू (30) के रूप में हुई। पुलिस ने तहकीकात शुरु की तो पता चला कि बारात के दौरान गुड्डू का अरुण और विवेक नाम के युवकों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने गुड्डू के मोबाइल की काल डिटेल और बारात की वीडियो फुटेज खंगाला। पुख्ता सबूत एकत्रित कर पुलिस ने सैनी थाना क्षेत्र के डोडापुर निवासी अरुण और विवेक को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की। दोनों ने गुड्डू की हत्या की वजह साली से छेड़खानी का विरोध करने का गुनाह कबूल कर लिया। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in