gst-intelligence-officer-in-kerala-missing-since-april-30
gst-intelligence-officer-in-kerala-missing-since-april-30

केरल में जीएसटी इंटेलीजेंस अधिकारी 30 अप्रैल से लापता

तिरुवनंतपुरम, 11 मई (आईएएनएस)। केरल में कोच्चि इकाई से जुड़े एक जीएसटी इंटेलिजेंस अधिकारी 30 अप्रैल से लापता हैं। उनके परिवार ने ये जानकारी दी है। कोल्लम के रहने वाले अजी कुमार ने दो महीने की छुट्टी के बाद 29 अप्रैल को जीएसटी कोच्चि कार्यालय में ड्यूटी ज्वाइन की थी। परिवार का कहना है कि उन्होंने 30 अप्रैल को अपनी पत्नी सुजा से बात की और बताया कि वो उसी दिन घर लौट रहे हैं, लेकिन उसके बाद से अजी कुमार का कुछ पता नहीं है। सुजा ने कहा, हर दिन हम उनके आने का इंतजार करते हैं, वो निश्चित रूप से कोई गलत काम नहीं करेंगे क्योंकि उनका परिवार ही उनके लिए सब कुछ है। लेकिन अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिली है। उनके एक रिश्तेदार मोहनचंद्रन का कहना है कि उन्होंने कोल्लम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस बीच पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। --आईएएनएस एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in