ground-businessman-shot-dead
ground-businessman-shot-dead

जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

रांची, 30 अप्रैल (हि.स.)। रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हुंडरू गांव के पोखर टोली में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोली मार दी। घटना शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने गब्बर साहू को गोली मार दी। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में गब्बर साहू को रिम्स में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। बताया गया कि गोंदा साहू का बेटा गब्बर साहू अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है। इसके अलावा गब्बर साहू जमीन कारोबार का भी काम करता है। गब्बर साहू को जमीन विवाद में गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने गब्बर साहू को किस वजह से गोली मारी है। हटिया एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.