great-fire-in-gunny-warehouse-and-bar
great-fire-in-gunny-warehouse-and-bar

बारदाना गोदाम और बार में लगी भीषण आग

जोधपुर, 30 मार्च (हि.स.)। शहर में मंगलवार को तीन स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई। भदवासिया स्थित फू्ट मंडी और खेतसिंह बंगले के निकट एक बीयर बार में भीषण आग लग गई। इसके अलावा धुंधाड़ा में चारे की टाळ में भी भीषण आग लगी। हवा की गति तेज होने से आग भी तीव्रता के साथ फेली। दर्जन भर गाडिय़ां आग को बुझाने के लिए दौड़ती रही। तीनों घटनाओं में लाखों का नुकसान हुआ है। फायरमैन प्रशांत सिंह चौहान ने बताया कि भदवासिया फ्रूट मंडी में बारदाना गोदाम में आज आग लगने की सूचना पर एक गाड़ी को पहले नागौरी गेट दमकल स्टेशन से भेजा गया। मगर आग की तीव्रता ज्यादा होने पर बाद में शास्त्रीनगर, मंडोर एवं बासनी से भी दमकलों को बुलाया गया। करीबन छह सात गाडिय़ों ने मिलकर दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से लाखो का बारदाना जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हवा में गति तेज होने से आग भी जल्दी से फैल गई। वहीं महामंदिर इलाके में खेतसिंह बंगले के निकट आए एक बीयर बार में भी शाम को आग लग गई। नागौरी गेट, शास्त्रीनगर बासनी से पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने मिलकर इस आग पर काबू पाया। यहां पर संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। देर शाम तक आग पर काबू पाया जा सका। बार की दीवारें व छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इधर लूणी तहसील के धुंधाड़ा स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक खेत में चारे की टाळ में आग लगने से लाखों का चारा जलकर नष्ट हो गया। खुले में रखा चारा हवा की गति से आग ने तेजी पकड़ी और वह धूं धूं कर जल गया। बासनी, बोरानाडा से पहुंची आधा दर्जन दमकलों ने इस आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in