गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के काउंटर से जूलरी चोरी

गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के काउंटर से जूलरी चोरी

नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी जिले के सब्जी मंडी इलाके में गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के काउंटर से जूलरी चोरी होने का मामला सामने आया है। लॉक डाउन में आर्थिक तंगी से बदहाल महिला अपने सोने की चेन, अंगूठी और कानों की बाली लेकर गिरवीं रखने गई थी। काउंटर से जूलरी चोरी कर ली। सब्जी मंडी थाने की पुलिस सीसीटीवी कैमरों व स्टाफ से पूछताछ कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 30 साल की कमलेश परिवार के साथ कबीर बस्ती मलकागंज में रहती है। मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर की रहने वाली हैं। रेहड़ी पर सब्जी लगाकर बेचती हैं। लॉक डाउन में दो महीने से आर्थिक हालात खराब हो गए। 2 महीने से किराए पर रह रही हैं। शुक्रवार को वह 11 बजे गोल्ड लोन देने वाली कंपनी के ऑफिस सब्जी मंडी में गई थीं। इनके पास सोने की चेन (20 ग्राम), सोने की अंगूठी, सोने की बाली प्लास्टिक के पाउच में लपेट कर लोन के लिए ले गई थीं। पैसों की जरूरत थी। क्यों कि इसी गोल्ड पर पहले भी पैसे लिए हैं। पैकेट को काउंटर पर रखा ही था। तभी इनके पिता का फोन आ गया। पलक झपकते ही काउंटर से पाउच चोरी कर लिया। महिला हैरान। ऑफिस के लोगों को इस बारे में बताया। किसी ने भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। परेशान हाल में महिला सब्जी मंडी थाने पहुंची। जहां पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व कंपनी के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in