gau-raksha-sevaks-freed-the-cruelly-filled-cows-in-the-container-case-registered
gau-raksha-sevaks-freed-the-cruelly-filled-cows-in-the-container-case-registered

कंटेनर में क्रूरतापूर्वक भरे गौवंश को गौरक्षा सेवकों ने कराया मुक्त, केस दर्ज

राजगढ़, 30 जून (हि.स.)। बजरंग दल गौरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हाइवे स्थित ग्राम कांचरी के समीप से गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, जिसमें कबाड़ के सामान के पीछे कू्ररतापूर्वक भरे 45 गौवंशों को मुक्त कर वैष्णोंदेवी धाम गौशाला में पहुंचाया। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त कर चालक सहित दो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार गौरक्षा विभाग के भानूप्रताप की सूचना पर ग्राम कांचरी के समीप से कंटेनर क्रमांक यूपी 78 बीटी 7297 को पकड़ा, जिनमें कबाड़ के सामाने के पीछे दो भागों में 45 गौवंश क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे, जिन्हें गौरक्षा सेवक पिंकू बना, बिट्टू पंडित, शैलू प्रजापति, प्रशांत नायक, राहुल शर्मा और भानू तोमर ने वैष्णोंदेवी धाम स्थित गौशाला में पहुंचाया। पुलिस ने मामले में कंटेनर को जब्त कर चालक राजकुमार पुत्र पंचम निवासी जौनपुर उप्र. और मुश्ताक पुत्र मंुशी निवासी यूपी के खिलाफ मप्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4,6,9,पशु के कू्ररतापूर्वक निवारण अधिनियम 11,मप्र.कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 6,9,10 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। विश्व हिन्दु परिषद् जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता का कहना है कि हाइवे पर चैकिंग के लिए चैकी बनाई जानी चाहिए,जो गुजरने वाले वाहनों की जांच करे तभी गौवंश वध पर पांवदी लग सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in