fufa-planned-and-robbed-his-nephew-on-the-pretext-of-road-rage
fufa-planned-and-robbed-his-nephew-on-the-pretext-of-road-rage

फूफा ने योजना बनाकर रोडरेज के बहाने अपने भतीजे को लुटवा

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। उत्तरी जिले के बुराड़ी इलाके में एक फूफा ने योजना बनाकर रोडरेज के बहाने अपने भतीजे को लुटवा दिया। पीड़ित शम्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि वारदात में मुख्य साजिशकर्ता शम्मी का फूफा ही है। आरोपित फूफा दीपक उर्फ दीपा (35) को गिरफ्तार कर रुपये और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी व बाइक बरामद कर ली। पुलिस दीपक से पूछताछ कर उसके तीन अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपित दीपक की पहचान घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से की। इसके बाद उसकी रिमांड लेकर उससे पूछताछ कर रही है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त अंटो अल्फोंस ने बताया कि 26 फरवरी को संत नगर, बुराड़ी निवासी शम्मी अपने एक जानकार को कैश देने जा रहा था। उसने 50 हजार रुपये स्कूटी की डिग्गी में रखे हुए थे। इस बीच वह 41 फुटा रोड, लैबर चौक पर पहुंचा तो स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपितों ने शम्मी से झगड़ा शुरू कर दिया। कहासुनी के दौरान आरोपितों ने शम्मी की स्कूटी से कैश निकाला और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो आरोपितों की स्कूटी की नंबर प्लेट मुड़ी हुई मिली। वहीं जांच के दौरान एक अन्य बाइक पर संदिग्ध युवक दिखाई दिया। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपित दीपक उर्फ दीपा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया कि शम्मी अक्सर मोटी रकम लेकर चलता था। इसीलिए उसने अपने दोस्त नीरज को लूट के लिए तैयार किया। नीरज ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर स्कूटी पर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपित मौक से फरार हो गए। पुलिस ने नीरज के घर छापेमारी की तो वह फरार मिला। वारदात में इस्तेमाल स्कूटी उसके घर से बरामद हो गई। पुलिस नीरज और उसके साथियों की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in