four-intertidal-animal-smugglers-arrested-in-encounter
four-intertidal-animal-smugglers-arrested-in-encounter

मुठभेड़ में चार अन्तरजनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार

आजमगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। सर्विलांस सेल, स्वॉट और जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने लग्जरी वाहनों से गोवंशों की तस्करी करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनके पास से स्कार्पियों वाहन, चार मवेशी, तमंचा, चाकू, चापड़ अन्य चीजें बरामद की है। पुलिस का दावा है कि ये सभी जनरेटर चोर गैंग के सदस्य है और लग्जरी वाहनों में पशुओं की तस्करी करते थे। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए सर्विलांस सेल और स्वॉट टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नरहन तिराहे के पास से दो चार पहिया वाहन सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। कार चालकों ने पुलिस टीम पर फायर कररते हुए वाहन लेकर भागने लगे। टीमों ने घेराबंदी करके चारों बदमाशों को धर दबोचा। जबकि अंधेरे और कोहरे का लाभ उठाते हुए दो बदमाश फरार हो गये। पुलिस ने जब तलाशी ली तो चारों बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, चाकू, दो स्कार्पियों वाहन से दो-दो बछड़े, दो चापड़, रस्सी आदि बरामद हुआ। वाहन में सत्ताधारी पार्टी का झंडा लगा हुआ था। गिरफ्तार आरोपितों में जीयनपुर के शाहपुर नेवादा निवासी इमरान, छिछोरि, निवासी राजू उर्फ तौसिफ, अब्दुला पुत्र फैयाज अहमद निवासी मोहल्ला गुलामी का पूरा, शहर कोतवाली और जमील अहमद पुत्र वकील अहमद निवासी पठान टोला थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अन्तरजनपदीय तस्कर है। इनका कार्य क्षेत्र आजमगढ़, वाराणसी, भदोही, मऊ आदि जिलों में हैं। ये जनरेटर चोर गिरोह के सदस्य है। ये कई जनपदों में जनरेटर चोरी की और इसके मुकदमे भी दर्ज हैं। जनरेटर चोरी के साथ ये लग्जरी वाहनों में पशुओं की तस्करी भी करते हैं। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in