Four, including school manager, sued for fraud

धोखाधड़ी के आरोप में स्कूल प्रबंधक समेत चार पर मुकदमा

हरिद्वार, 29 दिसम्बर (हि.स.)। लक्सर शहर में एक छात्रा के साथ बैक पेपर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर हर्ष विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक और तत्कालीन प्राचार्य समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कान्हावाली गांव निवासी छात्र नूतन ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि उसने रायसी के हर्ष विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज में वर्ष 2015 में एमए ड्राइंग और पेंटिंग में प्रवेश लिया था। 2 सेमेस्टर पास करने के बाद तीसरे सेमेस्टर में उसकी बैक आ गई। कॉलेज प्रबंधक से जानकारी की तो पहले उन्होंने बैक आने से इनकार किया। फाइनल मार्कशीट आने के बाद उन्होंने उसे बैक पेपर दिलाने को कहा। इसके लिए कॉलेज के प्रबंधक कंवरपाल सिंह और तत्कालीन प्राचार्य ब्रह्मपाल सिंह ने उनसे दस हजार रुपये लिए। विश्वविद्यालय ने बैक पेपर के लिए पंजीकरण संख्या जारी की। इस बीच उसके भाई ने प्रबंधक और प्राचार्य को बैक पेपर की फीस 1100 रुपये होने पर उनके द्वारा दस हजार रुपये लेने पर टोका तो काफी प्रयासों के बाद उन्होंने पैसे वापस किए। बाद में उन्होंने धोखाधड़ी कर परीक्षा सूची से उसका नाम हटा दिया। उसके पंजीकरण पर कॉलेज प्रबंधक ने पुष्पेंद्र कुमार की परीक्षा करा दी। इससे उसका 1 वर्ष खराब हो गया। छात्रा कहना है कि उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी की। पुलिस के कार्रवाई न करने पर उसे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in