four-delhi-policemen-arrive-in-nainital-without-registration
four-delhi-policemen-arrive-in-nainital-without-registration

बिना पंजीकरण के नैनीताल पहुंचे दिल्ली के चार सैलानी पुलिस के हत्थे चढ़े

नैनीताल, 07 मई (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने दिल्ली के चार सैलानियों को शुक्रवार को दबोच लिया। यह लोग बिना पंजीकरण और आरटीपीसीआर जांच के यहां पहुंच गए थे। यह लोग दिल्ली से कार से चलकर नैनीताल पहुंचे। मगर नैनीताल पुलिस की नजरों से नहीं बच पाए। कोतवाली में इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 व 270, 3 महामारी अधिनियम व 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस के मुताबिक डीएल1सीएए-1614 नंबर की सफेद रंग की होंडा अमेज कार से आ रहे दिल्ली के चार सैलानियों 23 वर्षीय गोपी शर्मा पुत्र गौतम शर्मा निवासी विरेंद्र नगर थाना बुराड़ी, 21 वर्षीय अभिषेक पुत्र राम किशन निवासी सी कमल विहार कमालपुर बुराड़ी , जे ब्लॉक जहांगीरपुरी निवासी 19 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र सतेंद्र सिसौदिया और 24 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र सतेंद्र सिसौदिया को पहले कालाढुंगी रोड पर मंगोली चौकी पर रोका गया। यह लोग पुलिसकर्मियों से जोर जबरदस्ती कर नैनीताल की ओर भाग आए। इस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह, आरक्षी गिरीश टम्टा, ललित कांडपाल व महिला आरक्षी सपना चौधरी ने उन्हें बारापत्थर चौकी के पास दबोच लिया। जांच में उनके पास उत्तराखंड पोर्टल पर पंजीकरण व आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट नहीं मिली। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in