four-burglar-who-steals-battery-plate-arrested
four-burglar-who-steals-battery-plate-arrested

बैटरी प्लेट चुराने वाले चार सेंधमार गिरफ्तार

नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समयपुर बादली स्थित एक बैटरी फैक्टरी से लाखों की बैटरी प्लेट चुराने वाले चार सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये के 407 बैटरी प्लेट के साथ-साथ एक टेंपो जब्त किया है। गैंग का सरगना उस फैक्ट्री में काम करता है, जिसमें चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी के दौरान सरगना मौके से फरार हो गया। डीसीपी बीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विजय कुमार, संतोष कुमार, रोहित और मेहताब रूप में हुई है, जबकि फरार सरगना की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है। छह मार्च को हवलदार दिनेश को सूचना मिली कि सेंधमारी करने वाला एक गैंग टेंपो से वारदात को अंजाम देने सेक्टर-19 रोहिणी आने वाला है। एसीपी अरविंद कुमार के देखरेख में एक टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी और चार आरोपितों को दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने 22 जनवरी और 26 फरवरी को इसी फैक्टरी में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया था। फैक्टरी से उन लोगों ने करीब 25 लाख के सामान पर हाथ साफ किया था। जांच में पता चला कि गिरोह का सरगना प्रवीण इसी फैक्टरी में काम करता है और उसे फैक्टरी के बारे में सारी जानकारी है। साथ ही उसे इस बात की भी जानकारी है कि चोरी का सामान कहां बिकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in