four-arrested-including-two-inter-district-reward-robbers-in-police-encounter
four-arrested-including-two-inter-district-reward-robbers-in-police-encounter

पुलिस मुठभेड़ में दो अंतरजनपदीय ईनामिया लुटेरों सहित चार गिरफ्तार

उन्नाव, 29 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मौरावां क्षेत्र में हुई लूट के मामले में 25-25 हजार के ईनामिया अभियुक्तों के दोस्ती नगर में फायर सर्विस के पास खेतों में बैठे होने की सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व थाना कोतवाली सदर की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की। मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए। पुलिस ने बदमाशों को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने के लिये कहा। तभी बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर अंधाधुन्ध फायरिंग कर दी। जिसमें उप निरीक्षक प्रेम नरायण सरोज, आरक्षी विजय कुमार व अमर सिंह घायल हो गए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग शुरु की गई। जिसमें दो बदमाशों धनराज लोध पुत्र हनुमान लोध निवासी अकोहरी मौरावां अजय पटेल पुत्र राजकिशोर निवासी भोला गंज पुरवा के पैरों में गोली लगी। जिससे वो लखड़ाकर गिर गये तथा दो अन्य बदमाश विजय कुमार कुशवाहा पुत्र राम कुमार कुशवाहा निवासी कलानी काछिनखेड़ा सुमेरपुर पुरवा देवेन्द्र कुमार लोध उर्फ देव पुत्र रामबली लोध निवासी चैनपुर मवइया बिहार को गिरफ्तार किया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर लल्लू रावत पुत्र रजपाल रावत निवासी टीकरखुर्द पुरवा जनपद व आशीष चौरसिया उर्फ अंशू पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी मोहल्ला दलीगढ़ी रजाबाजार पुरवा भाग निकले। भागे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें प्रयासरत हैं। धनराज लोध उपरोक्त की तलाशी ली गई तो दाहिने हाथ में एक अदद पिस्टल 32 बोर बरामद हुई एवं अजय कुमार पटेल के पास से 32 बोर पिस्टल विजय कुमार कुशवाहा के पास एक अदद तमंचा तथा देवेन्द्र कुमार लोधी एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि धनराज लोध व अजय पटेल लखनऊ के थाना गुडम्बा में भी 10-10 हजार रूपये के ईनामिया हैं। गैर प्रांत तक लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिसिया पूंछताछ में इन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व गुजरात में एक पेट्रोल टंकी पर लूट की थी, जिसमें दो लोगों को गुजरात पुलिस कुछ दिन पहले पकड़ कर ले गई। जिसमें हम दोनों फरार हैं। बताया कि 30 अप्रैल को मोनू मिश्रा, गोपाल कश्यप व संगीता कश्यप के साथ मिलकर गुडम्बा थाने में अंजली ज्वेलर्स को लूटने का प्रयास किया था। जिसमें गोपाल कश्यप और संगीता कश्यप पकड़े गये थे। 16 जून को को दोनो लोग लल्लू रावत व आशीष चौरसिया के साथ मिलकर एस एस ज्वैलर्स बिजनौर में लूटने का प्रयास किया था और एक व्यक्ति को गोली मार दी थी। उन्होंने जनपद के विभिन्न स्थानों पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in