fort-23-vehicles-confiscated-in-6-days-recovery-of-1-lakh-80-thousand-penalty-under-campaign-against-traffic-rules
fort-23-vehicles-confiscated-in-6-days-recovery-of-1-lakh-80-thousand-penalty-under-campaign-against-traffic-rules

दुर्ग : यातायात न‍ियम के विरुद्ध अभियान के तहत 6 दिन में 23 वाहन जब्‍त, 1 लाख 80 हजार अर्थदंड की वसूली

दुर्ग, 22 मार्च (हि.स.)। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा निरंतर नो पार्किग में खडे़ वाहनों पर चस्पा की कार्रवाई की जा रही है। इंदिरा मार्केट दुर्ग में सोमवार को नो पार्किग में खड़ी दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात जोन कार्यालय दुर्ग लाया गया। जब्त वाहनों के मालिकों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर एवं भविष्य के लिए सलाह देकर वाहनों को छोड़ा गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात गुरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम के द्वारा प्रतिदिन मोडीफाईड बाईक्स/सैलेन्सर एवं तेज रफ्तार बाईकर्स के विरुद्ध अभियान कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहन वाहन चालकों के वाहन जब्त कर न्यायालय पेश करने हेतु सुरक्षार्थ रखा गया है। विगत 06 दिवस में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 23 वाहनो को जब्त किया गया है। जिसमें से 17 वाहनों पर न्यायालय द्वारा *नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर 1लाख 80 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है और वाहनों के सायलेंसर को जब्त किया गया। दुर्ग भिलाई शहर के आम नागरिकों से यातायात पुलिस यह अपील करती है कि वे अपने वाहन नो पार्किग जोन, आम रास्ता, हाईवे में खडा ना करें एवं मार्केट में निर्धारित पार्किग स्थल में ही अपने वाहन खडा करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में अपनी भागीदारी दें। इसी प्रकार सभी पालकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालान करने ना दे, तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है और नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in