सरकारी जमीन पर बना माफिया पूर्व सांसद अतीक का अस्तबल लध्वस्त
प्रयागराज, 07 मार्च (हि.स.)। सरकारी जमीन पर समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद ने अस्तबल बनाया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने रविवार को ध्वस्त कर दिया। पीडीए ने आपरेशन माफिया के तहत सपा नेता अतीक अहमद के कब्जे से करोड़ों की सरकारी जमीन को मुक्त कराया है। प्रयागराज विकास प्राधिकारी के जोनल प्रभारी आलोक पाण्डेय ने बताया कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में पूर्व सांसद ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर अपने घोड़ों के लिए अस्तबल बनवाया था। उस निर्माण पर कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ दोपहर बाद कार्रवाई शुरू की गई। पूरी जमीन पर बने अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करके सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व प्रयागराज विकास प्राधिकारण की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। सुरक्षा के मद्देनजर कई थाने की पुलिस बल एवं पीएसी तैनात की गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर