for-not-paying-the-loan-installment-the-bankers-went-home-and-beat-up-the-family
for-not-paying-the-loan-installment-the-bankers-went-home-and-beat-up-the-family

लोन की किश्त नहीं भरने पर बैंक वालों ने घर जाकर परिवार से की मारपीट

गुना, 24 जून (हि.स.)। गुना में बैंककर्मियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां लोन चुकाने के लिए मोहलत मांगने पर बैंक कर्मियों ने परिवार के साथ मारपीट कर दी। इसमें परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। बच्चे रोते-बिलखते रहे, लेकिन बैंककर्मियों ने एक नहीं सुनी। परिवार वालों ने एफआईआर दर्ज कराई है। भुल्लनपुरा निवासी विनोद ओझा भुल्लनपुरा में ही दूध डेयरी चलाते हैं। उन्होंने एक बैंक से 3 लाख रुपये प्रॉपर्टी लोन लिया था। उनकी हर महीने की 11 हजार रुपये की किश्त बंधी थी। उन्होंने 18 महीने तक लगातार किश्तें चुकाई भी हैं, लेकिन कोरोना के दौरान दुकानें बंद रहीं। इस कारण आमदनी भी बंद हो गई। बुधवार शाम बैंक के कुछ लोग उनके घर पर किश्त मांगने आए। विनोद ने उनसे कहा कि अभी स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए किश्त चुकाने के लिए मोहलत दे दीजिए। इस पर बैंककर्मी बिफर गए और गालियां देना शुरू कर दी। शोर सुनकर उनके भाई- भाभी और अन्य सदस्य भी बाहर आ गए। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बैंककर्मियों ने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। लाठी से विनोद की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए उनके पिता रमेश ओझा के साथ भी मारपीट की। वहीँ, भाई और भाभी को भी नहीं छोड़ा। मारपीट में भाई राजेश को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीँ, पिता का हाथ फ्रैक्चर हो गया। मारपीट में विनोद को भी कंधे में गंभीर चोट आई है। विनोद ने बताया, जाते -जाते बैंककर्मी धमकी भी देकर गए हैं। घटना के बाद विनोद ने पहले सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद कोतवाली थाने में जाकर घटना बताई। विनोद की रिपोर्ट पर कोतवाली में बैंककर्मी राहुल, सचिन व जैकी के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उधर, बैंक मैनेजर खुद को इस घटना से अनजान बता रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं आया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in