five-inter-state-smugglers-arrested-with-narcotics-worth-two-crore-eighty-lakhs
five-inter-state-smugglers-arrested-with-narcotics-worth-two-crore-eighty-lakhs

मादक पदार्थ के साथ पांच अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, कीमत दो करोड़ अस्सी लाख

शाहजहांपुर, 12 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करों के एक गिरोह का खुलासा करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस को 2 करोड़ 80 लाख कीमत के मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को बताया कि बीती रात सदर बाजार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में डाट वाली पुलिया के पास खड़े पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से एक कार, छह इलेक्ट्रॉनिक तराजू और करीब दो करोड़ अस्सी लाख कीमत का गाजा व चरस बरामद हुआ है। पकड़े गए तस्कर जनपद बाराबंकी के रहने वाले दिनेश जयसवाल, लालू यादव, मनीष कुमार, सूरज तथा शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव चिनौर निवासी अजय है। एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना दिनेश है। करीब छह माह पूर्व थाना खुटार पुलिस ने दिनेश के भाई व गिरोह के 13 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद भी दिनेश गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर चोरी छिपे मादक पदार्थ की तस्करी करता रहा। सबसे बड़ी बात यह है कि तस्कर ने सरकारी भांग के ठेकों पर अपने आदमियों को नौकरी पर लगा रखा था। जोकि चोरी छिपे वहां से चरस व गांजा की सप्लाई करते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क काफी दूर तक फैला हुआ है। यह लोग अयोध्या से मादक पदार्थ मंगाते और शाहजहांपुर समेत लखीमपुर खीरी, बरेली ,रामपुर, बदायूं, बाराबंकी,लखनऊ ,रायबरेली, उन्नाव व कई अन्य जनपदों में सप्लाई करते है। उन्होंने बताया कि दिनेश जयसवाल अपने साथियों के साथ थाना चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित साउथ सिटी में पीयूष सिहं के मकान में किराये रह रहा था। चूंकि यह लोग आपराधिक कार्यो में संलिप्त है। मकान मालिक पीयूष सिंह ने बिना जांच व सत्यापन के उन्हें किराये पर रहने के लिए मकान दिया था। इस सम्बंध में मकान मलिक को नोटिस दिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in